दून में सचिवालय रक्षक पद पर नियुक्ति का पत्र लेकर एक महिला पति संग विधानसभा पहुंच गई। गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने शक होने पर जांच करवाई तो नियुक्ति पत्र फर्जी निकला। अब इस मामले में नेहरू कॉलोनी थाने में दो महिलाओं पर मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है।
थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा के अनुसार, सचिवालय सुरक्षा के निरीक्षक उम्मेद चौहान दोपहर थाने पहुंचे। उनके साथ महिला भी थी, जिसका नाम सोनल पत्नी अनूप गैरोला निवासी खदरी खड़कमाफ ऋषिकेश बताया गया। सोनल सुबह साढ़े नौ बजे के करीब पति संग विधानसभा पहुंची। उसने नियुक्ति पत्र दिखाकर कहा कि वह ज्वाइनिंग करने आई है, लेकिन जांच में यह फर्जी निकला। पूछताछ में उसने बताया कि यह पत्र उसे रविकांता पत्नी नरेंद्र शर्मा निवासी अलकनंदा एन्क्लेव जोगीवाला ने दिया था। उसने रविकांता का मोबाइल नंबर भी दिया। इसके बाद नेहरू कॉलोनी थाने में रविकांता और सोनल पर केस दर्ज करवा दिया गया।दोनों महिलाओं को थाने बुलाकर पूछताछ सीओ सदर पंकज गैरोला के अनुसार, इस मामले में दोनों महिलाओं को शाम थाने बुलाया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य आएंगे, उस आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।