Read in App


• Sat, 4 Nov 2023 12:00 pm IST


छात्रसंघ चुनाव बना अखाड़ा; चंपावत में पांच पदों के लिए सात ने किया नामांकन


 चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और छात्रों में उत्साह देखा गया। टनकपुर महाविद्यालय को छोड़कर इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं एनएसयूआई ने अपने प्रत्याशियों की औपचारिक घोषणा नहीं की है। उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। जनपद के सात महाविद्यालयों में से पांच में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन हुए। जबकि राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट और पार्टी में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई।


नामांकन पत्र हुए दाखिल
अलबत्ता समीकरण साधकर प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल बनाने की तैयारी नामांकन पहले दिन से ही शुरू हो गई है। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंपावत में पांच पदों के लिए सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अध्यक्ष पद पर मुकेश महर, और अखिलेश कुमार ने नामांकन भरा है।
इन लोगों ने भरा नामांकन
उपाध्यक्ष सामान्य पद के लिए रेखा, विवि प्रतिनिधि के लिए पंकज कुमार, संयुक्त सचिव पद के लिए हरीश राम और कोषाध्यक्ष पद के लिए यशराज पटवा और विकास भट्ट ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि सचिव और छात्रा उपाध्यक्ष पद के लिए किसी ने भी नामांकन नहीं किया।