उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले में 30 अप्रैल तक उच्च शिक्षण संस्थान बंद रखे जाएंगे। इसके साथ ही कोटद्वार भाबर क्षेत्र के उच्च शिक्षण संस्थान भी बंद ही रहेंगे।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को इसके निर्देश दिए हैं। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। खासकर अधिक जनसंख्या वाले मैदानी जिलों में इसका अधिक प्रभाव देखा गया है। जिसे देखते हुए राज्य के चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर के साथ ही कोटद्वार भाबर के सभी राजकीय एवं निजी उच्च शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।