नई दिल्ली: उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के
मामले को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली ट्रांसफर कर दिया है। असल में, आरोपी पक्ष के
वकील ने दावा किया था कि कुलदीप सेंगर को फंसाने के लिए पीड़िता ने फर्जी दस्तावेज
तैयार कराए थे। इतना ही नहीं, खुद को नाबालिग साबित करने के लिए उसने अपनी उम्र कम बताई थी।
वहीं, उन्नाव पीड़िता ने अपने खिलाफ दर्ज मामले को यूपी से दिल्ली ट्रांसफर करने की
मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई की और केस को
दिल्ली ट्रांसफर कर दिया। अपनी याचिका में पीड़िता ने कहा था कि एक छोटा सा केस
दर्ज कर उसे परेशान किया जा रहा है।
बता दें कि तीन जुलाई को अदालत
में हाजिर न होने पर पीड़िता के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था। सुप्रीम
कोर्ट में पीड़िता ने NBW के खिलाफ याचिका
दाखिल की थी। इसमें कहा गया था कि वह दिल्ली में कोर्ट के समक्ष पेश हो रही थी। फिर
भी गैर जमानती वारंट जारी किया कर दिया गया। याचिका में पीड़िता के खिलाफ जारी गैर जमानती
वारंट पर रोक लगाने की मांग भी की गई थी।