अग्निवीर योजना में पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं को मिले छूट : कैड़ा
विधायक राम सिंह कैड़ा ने सीएम के सामने मंच से अपनी विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं गिनाईं। इस दौरान कैड़ा ने पर्वतीय क्षेत्र के लोगों के लिए अग्निवीर योजना में शारीरिक दक्षता के नियमों में छूट देने की मांग उठाई। साथ ही सीएम को 22 मांगों का ज्ञापन भी दिया। कैड़ा मंच से आधे घंटे तक अपने क्षेत्र की समस्याओं को गिनाते रहे। उन्होंने भीमताल में पार्किंग बनाने, अस्पताल या किसी औद्योगिक उपक्रम के तौर पर एचएमटी परिसर के इस्तेमाल करने, भीमताल में डिग्री कॉलेज को पूर्ण परिसर बनाने या किसी अन्य स्थान पर नया डिग्री कॉलेज खोलने जैसी प्रमुख मांगें उठाईं। सीएम ने सभी मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। अमृतपुर में आयोजित कार्यक्रम के लिए सीएम ने मंच से ही विधायक कैड़ा की पीठ थपथपाई। यहां तक कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी कार्यक्रम और विधायक कैड़ा दोनों की सराहना की।