Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 11 Apr 2022 5:37 pm IST


उत्तरकाशी में यातायात सुगम बनाएंगे: लुंठी


उत्तरकाशी:  उत्तरकाशी थाना कोतवाली के नव नियुक्त थानेदार कमल कुमार लुंठी ने कहा कि शहर में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए पुलिस प्रशासन तत्पर है। उन्होंने कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए बेहतर यातायात के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे, ताकि देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को उत्तरकाशी में जाम जैसी समस्या से ना जूझना पड़े। सोमवार को थाना कोतवाली उत्तरकाशी में संवाददाताओं से बातचीत में थानाध्यक्ष लुंठी ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में यातायात को सुगम बनाने का भरसक प्रयास करेंगे। इस बार चारधाम यात्रा में अतिथि देवो भव: का निर्वहन करते हुए यात्रियों को शहर में अच्छी सुविधाएं देने का काम करेंगे