सुप्रीम कोर्ट इन दिनों कई अहम मुद्दों पर सुनवाई कर रहा है। वहीं AIFF से जुड़ी याचिका पर वरिष्ठ अदालत छह दिसंबर को सुनवाई करेगी।
जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ यानि एआईएफएफ से जुड़ी एक याचिका पर छह दिसंबर को सुनवाई करेगा। कोर्ट ने कहा कि, वह AIFF की याचिका और मसौदा संविधान से संबंधित आपत्तियों पर सुनवाई करेगा।
गौरतलब है कि, इससे पहले पीठ ने कहा था कि फुटबॉल को आगे बढ़ाने की जरूरत है।