रानीखेत (अल्मोड़ा)। शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस ने पीएसी, होमगार्ड, अर्धसैनिक बलों के कर्मचारियों के साथ पूरे नगर में फ्लैग मार्च निकाला और क्षेत्रवासियों को मतदान के दौरान अप्रिय घटना को हर संभव रोकने का भरोसा दिलाया। सीओ तपेश कुमार चंद और कोतवाल राजेश यादव के नेतृत्व में जवानों ने विजय चौक से दो सड़किया तक शांति मार्च निकाला। कोतवाल ने लोगों से कहा कि वे कोरोना के दिशानिर्देशों का भी पालन करें।