जम्मू-कश्मीर के कुलगाम मे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस बीच आज (बुधवार) को सुरक्षाबलों के जवानों ने आतंकियों को घेर लिया है। इतना ही नहीं दोनों ओर से गोलीबारी चल रही है।
बताया जा रहा है कि इसमें एक जवान घायल हो गया है। बता दें कि सुरक्षाबलों को एक जगह दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है।