DevBhoomi Insider Desk • Thu, 15 Dec 2022 11:30 pm IST
मनोरंजन
रिलीज हुआ फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' का 'सुगुणा सुंदरी' गाना, श्रुति हासन के मूव्स के दीवाने हुए फैंस
एक्टर नंदामुरी बालकृष्ण और श्रुति हासन स्टारर फिल्म 'वीरा सिम्हा रेड्डी' का नया गाना रिलीज कर दिया गया है। गाने का टाइटल 'सुगुणा सुंदरी' है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस गाने में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस श्रुति हासन शानदार डांस मूव्स दिखा रही हैं। मेकर्स ने ट्विटर पर इस ट्रैक को अपलोड किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'क्या हम इस गाने को इंस्टैंट ब्लॉकबास्ट कर कह सकते हैं।' इसी के साथ उन्होंने इस गाने से एक स्टिल भी शेयर किया है।
बता दें कि गाने का लिंक शेयर करने के दो घंटे बाद मेकर्स ने एक और ट्वीट किया और बताया कि गाने को कुछ ही घंटों में एक मिलियन से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं। मेकर्स ने लिखा, '1 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस इंस्टेंट ब्लॉकबास्टर पर डांस कर रहे हैं।
'आपको बता दें कि 'सुगुना सुंदरी' को मशहूर संगीतकार एस थमन ने गाया है जबकि राम मिरियाला और स्निग्धा ने फुट-टैपिंग नंबर को अपनी आवाज दी है। सिंगल ट्रैक के लीरिक्स रामजोगय्या शास्त्री ने लिखे हैं। फिल्म में नंदामुरी बालकृष्ण और श्रुति हासन के अलावा कन्नड़ स्टार दुनिया विजय शामिल हैं।