साल 1997 में आई फिल्म 'परदेश' से खास पहचान बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी की मां का निधन हो गया है। उनकी मां का निधन 3-4 दिन पहले हुआ था। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की मां पिछले कुछ समय से काफी बीमार चल रही हैं। इस वक्त एक्ट्रेस खुद को और अपने परिवार को संभालने में जुटी हुई हैं।
महिमा चौधरी अपनी मां के बेहद करीब थीं। ऐसे में मां का साया सिर से उठने से वह पूरी तरह से टूट गई हैं।
बता दें कि महिमा चौधरी पिछले लंबे वक्त से अपनी जिंदगी में आ रही चुनौतियों से ल रही हैं। एक्ट्रेस खुद भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो चुकी हैं। हालांकि अब वह ठीक होकर फिर से फ़िल्मी दुनिया में वापसी कर रही हैं।