Read in App


• Wed, 17 Jan 2024 5:01 pm IST


22 जनवरी को पिथौरागढ़ के राम मंदिर में होगा खास कार्यक्रम, जानें क्या रहेगा खास


आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसे लेकर पूरे देशभर में उत्साह का माहौल है. ऐसे में उन मंदिरों की चर्चाएं हो रही हैं, जो भगवान श्री राम से जुड़ी हैं. ऐसा ही एक मंदिर पिथौरागढ़ जिले के राईआगर के बौराणी में है. खास बात ये है कि यह मंदिर आजादी के आंदोलन के दौर में स्थापित की गई थी. यह मंदिर सामाजिक भेदभाव मिटाने की वजह से भी जाना जाता है.

 बता दें कि पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से 130 किलोमीटर दूरी पर राईआगर के बौराणी में राम मंदिर मौजूद है. जो कई मायनों में खास मंदिर है. चाख निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग बहादुर सिंह बोरा बताते हैं कि सामाजिक भेदभाव से आहत होकर बोरा जाति (कुथलिया बोरा) के लोगों ने साल 1939-40 में सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना न करने का ऐलान किया था. जिसकी वजह से मामला गरमा गया था.