विकासनगर : देहरादून के सहसपुर थाने की पुलिस ने सभावाला मार्ग पर स्कूटी सवार दो युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से 460 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। बता दें, सभावाला चौकी इंचार्ज प्रवेश रावत के नेतृत्व में मंगलवार की देर शाम पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच दो स्कूटी सवार युवक जो तेज गति से सहसपुर की तरफ से आ रहे थे, चेकिंग देखकर अनियंत्रित हो गए और रोड पर ही गिर पड़े। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने स्कूटी की डिग्गी से एक सफेद पन्नी में चरस बरामद कराई।