आज सैनिक कल्याण औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी ने दून विहार जाखन क्षेत्र के नागरिकों द्वारा आधी - अधूरी सीवर लाईन एवं जर्जर हालत में पड़े सीवर टैंक मरम्मत, सुरक्षा दिवार तथा क्षेत्र की पेयजल संबंधी शिकायतों पर पेयजल निगम तथा जल संस्थान के अधिकारियों को एक साथ बिठा कर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने संबंधी निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा समस्या के त्वरित निस्तारण हेतु क्षेत्र के नागरिकों के साथ-साथ जल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को भी एक साथ अपने कैम्प कार्यालय में बुला कर मामले को सुना।