DevBhoomi Insider Desk • Sun, 26 Dec 2021 7:00 am IST
उत्तराखंड में औली विंटर गेम्स से शीतकालीन पर्यटन को लगेंगे पंख
प्रदेश में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की प्रदेश सरकार की मुहिम को चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा केंद्र औली में होने वाले विंटर गेम्स से पंख लगेंगे। विंटर गेम्स के तहत सात से नौ फरवरी तक औली की ढलानों में होने वाली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप के लिए पर्यटन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। उधर, चारधाम के शीतकालीन गद्दीस्थलों के साथ ही शीतकालीन पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों की तरफ भी पर्यटक आकर्षित हों, इसके लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं।