Read in App


• Sat, 24 Apr 2021 3:47 pm IST


हरिद्वार : SSP के सुरक्षाकर्मी के भी तस्करों से थे संबंध


ज्वालापुर कोतवाली और नारकोटिक्स सेल में तैनात दो आरक्षियों की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी के सुरक्षाकर्मी के भी मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों से संबंध सामने आए थे। इसके बाद पदोन्नत हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी रुड़की को सौंपी गई है।


एटीएस देहरादून की टीम ने एक सप्ताह पूर्व ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार किया था। इसमें एक महिला भी शामिल थी। इसके साथ ही ज्वालापुर कोतवाली में तैनात आरक्षी अमजद और जिले की नारकोटिक्स सेल में तैनात आरक्षी रईस राजा को भी तस्करों को संरक्षण देने के मामले में गिरफ्तार किया था।