Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 Aug 2021 9:40 am IST


गांधी परिवार की गैरमौजूदगी में सिब्बल की सियासी दावत, कौन-कौन हुआ शामिल ?


संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) से इतर विपक्षी पार्टियां लगातार एक साथ आने की कोशिश कर सरकार को घेर रही हैं. इस सबके बीच एक बैठक हुई है, जिसपर हर किसी की नज़र गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) द्वारा अपने जन्मदिन के मौके पर बीते दिन नई दिल्ली में एक सियासी दावत दी गई, जिसमें विपक्ष के कई बड़े चेहरे शामिल हुए.

खास बात ये है कि ये दावत तब दी गई, जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) श्रीनगर के दौरे पर थे और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) विदेश में हैं. इस दावत में गांधी परिवार का कोई सदस्य नहीं था, लेकिन विपक्ष के कई नेता शामिल थे. क्योंकि ये दावत कपिल सिब्बल द्वारा दी गई थी, जो कि जी-23 ग्रुप के सदस्य भी हैं ऐसे में इसकी काफी चर्चा है. कपिल सिब्बल की इस दावत में शरद पवार, लालू प्रसाद यादव, शरद यादव, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, संजय राउत, डेरेक ओ ब्रायन समेत अन्य कई नेता शामिल रहे. वहीं, कांग्रेस के जी-23 ग्रुप के गुलाम नबी आज़ाद, भूपेंद्र हुड्डा, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, शशि थरूर, संदीप दीक्षित यहां पर मौजूद रहे.