बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को जमानत दे दी। जिन्हें अभिनेता
की मौत से संबंधित एक ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था। राजपूत की पूर्व
प्रेमिका रिया चक्रवर्ती, जो
पहले से ही जमानत पर बाहर है,
भी
इस मामले में आरोपी है। न्यायमूर्ति भारती डांगरे की एकल पीठ ने पिठानी को 50,000
रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है। पिथानी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)
ने मई 2021 में हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। उन
पर अन्य आरोपों के साथ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस)
अधिनियम की धारा 27 (A) (अवैध यातायात को
वित्तपोषित करना और अपराधियों को शरण देना) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पिठानी सुशांत के दोस्त थे और वे दिवंगत
अभिनेता के साथ मुंबई में उनके बांद्रा स्थित आवास पर रह रहे थे,
जहां
14 जून, 2020 को एसएसआर
मृत पाए गए थे। पिथानी ने पुलिस को बताया था कि वह सुशांत को अपने घर में छत से
लटकते हुए देखने वालों में सबसे पहले थे।
बता दें कि सिद्धार्थ पिठानी 2017
में एक क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में एक ग्राफिक डिजाइन एजेंसी के साथ काम करते
थे। एजेंसी में काम करते हुए,
पिठानी
सुशांत के करीबी दोस्त आयुष शर्मा के संपर्क में थे, जिन्होंने पिठानी को "बेहतर
अवसरों" के लिए मुंबई आने के लिए कहा था। अप्रैल 2019 में पिठानी मुंबई आए,
जहां उनकी मुलाकात सुशांत से हुई।