Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 24 Jan 2022 7:03 pm IST


इस बार गणतंत्र दिवस पर नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम


गणतंत्र दिवस समारोह पर इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। पीआईसी बौराड़ी में सामूहिक ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली जाएगी। डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता और कोरोना के खतरे को देखते हुए 26 जनवरी को प्रात: साढ़े नौ बजे सभी स्कूलों और कार्यालयों में तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि 25 और 26 जनवरी को सभी सरकारी भवनों में रात 11 बजे तक प्रकाश की व्यवस्था करें। 25 जनवरी को शाम छह से रात नौ बजे तक और 26 जनवरी को सुबह छह से पूर्वाह्न 11 बजे तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देशभक्ति गीत प्रसारित किए जाएंगे। 26 जनवरी को सुबह साढ़े दस बजे पीआईसी बौराड़ी में डीएम की ओर से ध्वजारोहण किया जाएगा। इस दौरान पुलिस, एनसीसी, पीआरडी और होमगार्ड के जवान परेड का आयोजन करेंगे। इस दौरान विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत 31 जनवरी तक सफाई अभियान चलाया जाएगा।