आलिया भट्ट डार्लिंग्स के साथ अपने नेटफ्लिक्स डेब्यू की रिलीज के
लिए तैयार हैं। फिल्म जिसमें शेफाली शाह और विजय वर्मा भी लीड रोल्स में हैं, एक महिला के
इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने ही पति को किडनैप कर लेती है। जहां फिल्म का प्रीमियर
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 5 अगस्त को होगा, वहीं फिलहाल इसका प्रमोशन चल रहा है।
शुक्रवार को आलिया भट्ट ने
ब्लैक एंड व्हाइट सीक्विन आउटफिट में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए निकलीं।
उन्होंने ब्लैक ब्लेजर से अपने लुक को पूरा किया।
आलिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने इस लुक की
तस्वीरें शेयर कीं। हालांकि कैप्शन
में एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि ये उनके पति रणबीर कपूर का ब्लेजर है। उन्होंने लिखा,
"जब पति दूर हैं- मैंने आज अपना लुक पूरा करने के लिए उनका ब्लेज़र चुरा लिया
– थैंक यू माय डार्लिंग्स"।