Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 1 Aug 2022 3:46 pm IST


ऐसे कैसे उत्तराखंड में हारेगा कोरोना! एक माह में चार गुना बढ़ी संक्रमण दर


उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण चिंता का सबब बना है। एक माह में राज्य में संक्रमण दर चार गुना बढ़ गई है। उधर, प्रदेश में 224 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 15.57 पहुंच गई है। सोशल डेवलपमेंट फार कम्युनिटी फाउंडेशन संस्था ने इसे लेकर एक विश्लेषण किया है। अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बताया कि 3-9 जुलाई के बीच साप्ताहिक संक्रमण दर 3.52 प्रतिशत थी।

जबकि 24-30 जुलाई के बीच यह 14.5 प्रतिशत पहुंच गई। उन्होंने थ्री टी यानि टेस्ट, ट्रैक व ट्रीट पर अमल कर कोरोना से लड़ाई को कारगर बताया। बताया कि 24-30 जुलाई के बीच राज्य में कोरोना के 1820 मामले आए हैं। हर दिन औसतन 260 मामले आए। 3-9 जुलाई यह संख्या 337 थी। हर दिन औसतन 48 मरीज मिल रहे थे। उन्होंने कहा कि संक्रमण को लेकर सतर्क होने की जरूरत है।

प्रदेश में 224 नए मामले, संक्रमण दर 15.57 फीसदी
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 224 नए मामले सामने आए हैं। 132 मरीज स्वस्थ हुए हैं। संक्रमण दर 15.57 प्रतिशत रही। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1645 हो गई है। निजी व सरकारी लैब से 1439 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 1215 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई। दून में सबसे अधिक 173 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। उत्तरकाशी में 18, हरिद्वार में आठ, नैनीताल में छह, अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल व ऊधमसिंहनगर में चार-चार, टिहरी गढ़वाल में तीन, चंपावत में दो और चमोली व रूद्रप्रयाग में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।