Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Mar 2022 8:00 am IST


'द कश्मीर फाइल्स' पर भड़के उमर अब्दुल्ला, बोले- झूठ का पुलिंदा है फिल्म


'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर अब उमर अब्दुल्ला भी भड़क गए। उन्होंने कहा कि विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म में बहुत सारा झूठ दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर यह कमर्शल फिल्म होती तो कोई बात नहीं लेकिन फिल्म निर्माता वास्तविकता दिखाने का दावा करते हैं जो कि गलत है। घाटी में कश्मीरी पंडितों को न बचाने को लेकर लगने वाले आरोपों पर उन्होंने कहा कि उस समय केंद्र में भाजपा के समर्थन वाली वीपी सिंह की सरकार थी। जब कश्मीरी पंडितों को कश्मीर छोड़ना पड़ा. उस समय वहां राज्यपाल का शासन लगा दिया गया था। 

उमर ने कहा कि कश्मीरी पंडित आतंकवाद का शइकार हुए हैं जिसका सबको दुख है लेकिन मुसलमानों और सिखों को भी बंदूक की नोक पर रखा गया। उनके बलिदान को भूलना नहीं चाहिए। उनका वापस आना भी अभी बाकी है। उन्होंने कहा, देश में ऐसा माहौल बनाना चाहिए कि वे वापस आ सकेकं लेकिन जिसने यह फिल्म  बनाई है, वह नहीं चाहते कि कश्मीरी पंडित वापस आएं।