चंपावत (टनकपुर): 12 जून से होने वाली श्रीमद्भागवत कथा की तैयारियों के लिए बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कृष्ण कृपा मिशन ट्रस्ट के संरक्षक चतुर्भुजाचार्य महाराज ने की। उन्होंने कहा किस तरह से सभी लोग मिलकर होने वाले भागवत कथा के प्रचार-प्रसार और कलश यात्रा की तैयारियां कर सकते हैं। बैठक में जगदीश चंद्र पांडे, राजकुमार कश्यप, विजय गुप्ता, राज सिंह, बीना अग्रवाल, संध्या कश्यप, रेखा बत्रा, प्रीति टंडन, बिंदु बत्रा आदि मौजूद रहे।