उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में इस बार सभी 70 विधानसभा सीटों पर 632 प्रत्याशी मैदान ताल ठोक रहे हैं। इनमें से 391 प्रत्याशी गढ़वाल मंडल के सात जिलों की 41 सीटों से जबकि कुमाऊं मंडल की 29 सीटों पर 241 प्रत्याशी मैदान में हैं। अब 14 फरवरी को होने वाले मतदान के दिन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
नामांकन प्रक्रिया के तहत नाम वापसी के बाद इन सभी सीटों की तस्वीर साफ हो चुकी है। 70 सीटों के लिए 750 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 23 प्रत्याशियों का नामांकन खारिज किए गए। इसके बाद मैदान में 727 प्रत्याशी शेष रहे। नाम वापसी की अंतिम तिथि के दौरान 95 अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस लिए। ऐेसे में अब कुल 632 प्रत्याशी मैदान में हैं।