DevBhoomi Insider Desk • Thu, 24 Mar 2022 2:01 pm IST
किसान मेले में रहेगी खरीफ की फसलों के बीजों की धूम
जीबी पंत कृषि विवि परिसर में चार दिवसीय 111वें अखिल भारतीय किसान मेले व कृषि उद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ गांधी मैदान में बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे देहरादून के प्रगतिशील कृषक परम वीर सिंह सिरोही करेंगे। इस दौरान उत्तराखंड कृषि आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।मेले में विवि के महाविद्यालयों, बाह्य शोध केंद्रों व राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बीज, कृषि यांत्रिकी, लघु उद्योगों, स्वयं सहायता समूहों, पशुपालन संबंधी व अन्य फर्मों की ओर से अपने उत्पादों का विक्रय व तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा। मेले में विवि की खरीफ फसलों धान, मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, सोयाबीन, सब्जियों, फूलों, औषधियों व सगंध पौधों आदि के बीजों व पौधों की बिक्री की जाएगी।24 से 27 मार्च तक चलने वाले मेले में कृषि क्लीनिक के माध्यम से पूर्वाहन 12 से एक बजे तथा अपराह्न चार से पांच बजे तक विवि के वैज्ञानिकों की ओर से किसानों की कृषि व अन्य समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा। 24-25 मार्च को फल-फूल, शाक-भाजी व परिरक्षित पदार्थों की प्रदर्शनी व प्रतियोगिता, 25 मार्च को शैक्षणिक डेरी फार्म नगला पर संकर बछियों की नीलामी, मत्स्य महाविद्यालय में मत्स्य उत्पादन प्रदर्शनी व प्रतियोगिता, 26 मार्च को पशु चिकित्सा व पशु विज्ञान महाविद्यालय पर पशु प्रदर्शनी व प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मेले का समापन 27 मार्च कोे गांधी हाल में अपराह्न तीन बजे होगा।