Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Jan 2022 1:05 pm IST

अपराध

देहरादून में नाम बदलकर यूनुस से अनु बना फरेबी, नाबालिग से किया दुष्कर्म


थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग लड़की का अपहरण कर ले जा रहे एक आरोपी को प्रेम नगर पुलिस ने बिधोली से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा मामले की जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी पहले भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर चुका था. आरोपी का दूसरा साथी फरार चल रहा है जिसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. नाबालिग लड़की ने शिकायत दर्ज कराई कि वह मूल रूप से उत्तरकाशी की रहने वाली है. वर्तमान में पीड़िता देहरादून के औद्योगिक इलाके में किराए के मकान में रह रही है. हरिद्वार के एक गांव में रहने वाली महिला ने युवती को नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाते हुए अनु नाम के व्यक्ति से मिलवाया।  थाना प्रेम नगर प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया कि मामले की जांच करने पर जानकारी मिली कि आरोपी अनु का आधार कार्ड पर असली नाम यूनुस खान निवासी बाजदराम स्ट्रीट सहारनपुर है. आरोपी का दूसरा साथी आदेश धीमान निवासी चुक्खू मोहल्ला देहरादून अभी भी फरार है। पीड़ित के बयान दर्ज किए तो उसने बताया कि आरोपी उसके साथ दुष्कर्म भी कर चुका है।  आरोपी यूनुस खान लड़की को देह व्यापार के गंदे धंधे में धकेलने की फिराक में था. इसीलिए उसने नाबालिग का अपहरण किया था।