नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग की डेढ़ लेन चौडीकरण की मांग को लेकर 58वें दिन भी धरना जारी रही जबकि भूख हड़ताल के आज 22 दिन हो गए हैं ।
भूख हड़ताल के 22वे दिन मोख तल्ला के सामाजिक कार्यकर्ता और पवन सिलकोटी और वादुक के सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश कुमार ने भी आंदोलन स्थल पर बैठकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है।