Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Jan 2022 2:29 pm IST


21 सदस्यीय ब्लाक कमेटी का चुनाव


टिहरी: उतराखण्ड भोजन माता कामगार यूनियन की प्रतापनगर इकाई की एक बैठक केदारी देवी की अध्यक्षता में लंबगांव में सम्पन्न हुई। बैठक में 21 सदस्यीय ब्लाक कमेटी का चुनाव किया गया। प्रदेश सरकार के घोषणा के अनुसार मानदेय नहीं बढ़ाने पर रोष जाहिर किया गया। मांगों को लेकर सीएम को पत्र भी भेजा। बैठक में नवनिर्वाचित 21 सदस्यीय ब्लाक कमेटी में विकुला देवी अध्यक्ष, केदारी देवी सचिव, जसोदा देवी कोषाध्यक्ष के अतिरिक्त शीला, हरदेई, प्यारी, पिंगला, लक्ष्मी, आशा, ममता, अज्युध्या, ऋतु, प्रमिला व सौंणी आदि को सदस्या चुना गया। मुख्यमंत्री के नाम हस्ताक्षर युक्त पत्र लिखकर भोजन माताओं ने एक स्वर में प्रदेश सरकार से मांग की कि अपनी घोषणा के अनुकूल भोजन माताओं का मानदेय 5000 किया जाए। नहीं तो आनेवाले समय में हमें अपना प्रतिरोध दर्ज करने को विवश होना पड़ेगा।