उत्तराखंड चारधाम की यात्रा अप्रैल महीने से शुरू होने जा रही है. बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो चुकी है. जिसके तहत 27 अप्रैल को बदरी विशाल के कपाट खुलेंगे. वहीं, अक्षय तृतीय 22 अप्रैल के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे. बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन तय की जाएगीपिछले सीजन चारधाम यात्रा के दौरान हुई तमाम खामियों से सबक लेते हुए चारधाम यात्रा से संबंधित तमाम विभाग अभी से ही व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कवायद में जुट गए हैं. ताकि इस सीजन समय रहते व्यवस्थाओं को मुकम्मल कर लिया जाए. जिससे यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो.इस बार चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. हालांकि इस बार ना सिर्फ ऑनलाइन बल्कि ऑन कॉल और व्हाट्सएप के माध्यम से ही रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. वहीं पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि चारधाम यात्रा की तैयारियां पर्यटन विभाग ने दिसंबर महीने से ही शुरू कर दी थी.