Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Jul 2023 4:25 pm IST


डीएम ने ली जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक


जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक में औद्यौगिक संघ पिडकुल द्वारा ग्रोथ सेंटर में उत्पादित होने वाली जड़ी-बूटी की सूची कृषि व उद्यान विभाग से उपलब्ध कराने की पूर्व में मांग की गई थी। जिसको अभी तक उपलब्ध न कराने के चलते व आयुक्त कोटद्वार के बैठक में अनुपस्थित रहने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए इन अफसरों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए।शुक्रवार को जिला सभागार में आयोजित बैठक में ग्रोथ सेंटर सिगड्डी कोटद्वार में सड़क मरम्मत, फूटपाथ की सफाई व मरम्मत, स्ट्रीट लाइट लगाने व सही तरह से कार्यशील करवाने, जंगल की साइड बाउण्ड्रीवाल बनाने, आधारभूत सुविधाओं को बढ़ाने के लिए उद्योग विभाग, बैंकर्स, उद्योग एसोसिएशन तथा संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। डीएम ने साफ कहा कि सरकार द्वारा भूमि जिस उद्यम स्थापना के लिए दी गई है। उसी के लिए उसका उपयोग किया जाए। अंत में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों और उद्योग प्रतिनिधियों से कहा कि औद्यौगिक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के विकास के साथ-साथ मानक के अनुरूप उद्योग संचालित किये जायें जिससे लोग निवेश के लिए अधिक आकर्षित हों व स्थानीय लोगों को रोजगार के अधिक अवसर मिल सके। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्र, महाप्रबंधक उद्योग कोटद्वार शैलेंद्र डिमरी, सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोशिएशन के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, सचिव विवेक चौहान, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी केएस नपल्चयान, उरेडा अधिकारी राजेश्वरी सिंह आदि शामिल रहे।