Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 May 2023 11:30 am IST

मनोरंजन

The Kerala Story: रिलीज से पहले ही मचा बवाल, जेएनयू में हुई फिल्म की स्क्रीनिंग


बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर लगातार बवाल मचा हुआ है। वहीं अब दिल्ली के जेएनयू कैंपस में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई,  जहां अभिनेत्री अदा शर्मा, फिल्म के निर्देशक  सुदीप्तो सेन और प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह भी मौजूद रहे। बता दें कि  फिल्म की रिलीज से पहले ही इस मुद्दे पर जमकर राजनीति हो रही है और सुप्रीम कोर्ट में इसे लेकर एक याचिका भी दायर की जा  चुकी है।
दरअसल, केरल सरकार ने फिल्म पर राज्य की छवि को खराब  करने का आरोप लगाया है। जेएनयू में हुई फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सुदीप्तो सेन ने कहा, ‘लोगों को इसे देखना चाहिए, अगर ये फिल्म लोगों को पसंद आती है तो ये मेरे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार होगा।’ वहीं ‘द केरला स्टोरी’ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं पर उनका कहना है कि, ‘हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है, कोर्ट ने पहले ही एक रिपोर्ट में ये कह दिया है कि फिल्म कला का एक पार्ट है, ये कोई हेट स्पीच नहीं है, इसलिए, हमें लगता है कि हमें न्याय मिलेगा,आखिर में जीत सत्य की ही होती है।’