Read in App


• Fri, 12 Apr 2024 4:02 pm IST


सनसाइन वॉरियर्स ने जीती ट्राॅफी


अल्मोड़ा। खेल विभाग की ओर से एसएसजे परिसर के सिमकनी मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई। सनसाइन वॉरियर्स की टीम ने फाइनल मुकाबला जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया।बृहस्पतिवार को आयोजित क्रिकेट प्रतियाेगिता में चार टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला मुकाबला सनसाइन वॉरियर्स और स्टेडियम के बीच खेला गया। बेहतरीन खेल दिखते हुए सन साइन ने जीत दर्ज फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में न्यू इंद्रा कॉलोनी की टीम ने सिमकनी को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनसाइन वॉरियर्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 138 रन बनाए, इसमें विकास फर्त्याल ने 62 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिमकनी की टीम 64 रन पर ही सिमट गई और सन साइन वॉरियर्स ने 74 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। तारा चंद्र, विशाल कुमार, कृष्ण कुमार टम्टा, हर्षित अल्मियां, मोहित सिंह मैच के निर्णायक रहे।