Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Oct 2021 11:30 am IST


पंकज मैसोन ने दिखाई एचडीएफसी बैंक की प्रचार वैन को हरी झंडी


 एचडीएफसी बैंक क्लॉक टावर ब्रांच एवं सुभाष रोड ब्रांच द्वारा त्योहारों के अवसर पर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है , जिसका प्रचार एक रोड शो वैन के माध्यम से होगा। इस वैन का शुभआरंभ दिनांक 21/10/2021 को दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री पंकज मैसोन  द्वारा झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर युवा अध्यक्ष श्री मनन आनंद, युवा सचिव श्री दिव्य सेठी, क्लस्टर हेड श्री सारिका गुप्ता, क्लॉक टावर ब्रांच मैनेजर श्री सौरभ लांबा, सुभाष रोड ब्रांच मैनेजर श्री मनीष मेहरा और उनकी दोनो ब्रांच की समस्त टीम वहां मौजूद रही।