एचडीएफसी बैंक क्लॉक टावर ब्रांच एवं सुभाष रोड ब्रांच द्वारा त्योहारों के अवसर पर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है , जिसका प्रचार एक रोड शो वैन के माध्यम से होगा। इस वैन का शुभआरंभ दिनांक 21/10/2021 को दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री पंकज मैसोन द्वारा झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर युवा अध्यक्ष श्री मनन आनंद, युवा सचिव श्री दिव्य सेठी, क्लस्टर हेड श्री सारिका गुप्ता, क्लॉक टावर ब्रांच मैनेजर श्री सौरभ लांबा, सुभाष रोड ब्रांच मैनेजर श्री मनीष मेहरा और उनकी दोनो ब्रांच की समस्त टीम वहां मौजूद रही।