आम लोगो पर एक बार फिर से महंगाई की मार पढ़ी है। आपको बता दें कि देश में लंबे समय से स्थिर चल रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे प्रति प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी 22 मार्च 2022 को पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.21 हो गई है जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर से महंगा होकर अब 87.47 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है।