Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Mar 2023 9:01 am IST

अंतरराष्ट्रीय

भारत के लिए नरम पड़ा ब्रिटेन का रुख, पहली बार UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन...


पहली बार ब्रिटेन का रुख भारत के लिए नरम होता दिखा, दरअसल, UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन किया। 

ब्रिटेन सरकार ने सोमवार को संसद में पेश रक्षा और विदेश नीति समीक्षा रिपोर्ट 'इंटीग्रेटेड रिव्यू रिफ्रेश 2023' में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भारत को स्थायी सदस्यता देने और यूएनएससी में सुधारों की वकालत की है। 

जाहिर है ये ब्रिटेन सरकार की ओर से भारत को सुरक्षा परिषद में स्थान देने का समर्थन करने की पहली बड़ी प्रतिबद्धता है। ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक के विदेशी मामलों के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।