Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 10 Oct 2021 3:30 pm IST


सांस्कृतिक संध्या पर स्कूलों के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन


 सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति, गढ़वाली, हिन्दी और राजस्थानी गानों पर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। झांकी और मार्च पास्ट प्रतियोगिता में नरेन्द्रनगर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर प्रदर्शन किया। कृषि मंत्री ने छात्रों के हुनर की सरहाना की।
 सिद्वपीठ कुंजापुरी मेले की शुक्रवार की सांस्कृतिक संध्या स्कूली बच्चों के नाम रही। बच्चों ने मेरी देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती, हम भारत के वीर जवान, ए वतन ए वतन, सुनो गौर से दुनिया वालों जैसे देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति देकर पांडाल में बैठे दर्शकों का मनमोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों में गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के छात्रों ने राजस्थानी लोक नृत्य ढोलना मारो ढोलना, मदर मिराकल स्कूल ऋषिकेश ने मुरली बाजेगी कन्हैया,प्राथमिक विद्यालय कुमार खेड़ा ने अब लगलू मंडाण,सरस्वती शिशु मंदिर नरेंद्रनगर ने जय गढ़वाल जय-कुमाऊं, खेलो झुमैलो, भलु लगदू मेरु मुलुक आदि गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुति दी।