Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Oct 2022 11:52 am IST


एक और हादसा, खाई में गिरी कार तीन घायल


बीते देर रात गूलर के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में तीन लोग घायल हो गए. घायलों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां घायलों का उपचार चल रहा है.गौर हो कि बीते रोज देर रात SDRF को पुलिस चौकी व्यासी द्वारा सूचित किया गया कि गूलर के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है. जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है. सूचना मिलते ही HC सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई. वाहन UK07 DS 8486 पौड़ी से ऋषिकेश की ओर आ रहा था. व्यासी और शिवपुरी के बीच में गूलर पुल के पास वाहन अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से पलट कर लगभग 20 मीटर नीचे खाई में पेड़ पर फंस गया.