Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Oct 2021 4:57 pm IST

राजनीति

चुनाव जीतने पर दिया जाएगा ₹10000 बेरोजगारी भत्ता - उक्रांद


भुवन जोशी ने आम आदमी पार्टी की ओर से 5000 महीना बेरोजगारी भत्ता देने को हास्यापद और यूकेडी का मुद्दा चुराने का आरोप लगाया। यूकेडी बेरोजगारों को 10 हजार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की मांग लगातार उठाती रही है। भुवन जोशी ने कहा की जिस तरह से पर्यावरण की दृष्टि से नियमों को ताक पर रखकर अनाप-शनाप खनन के पट्टे आवंटित किए जा रहे हैं, उन्हेंं देखते हुए यूकेडी सत्ता में आने पर सभी खनन के पट्टे तुरंत रद्द कर उनकी जांच करायेगी कि भाजपा की सरकार किस आधार पर खनन के पट्टे जारी कर रही है।कहा कि उत्तराखंड की जनता ने अपनी क्षेत्रीय पार्टी यूकेडी को भरपूर सहयोग और समर्थन देने का मन बना लिया है। जनता ने देख लिया है कि भाजपा की सरकार ने उत्तराखंड को कर्ज के बोझ में धकेलने का काम किया है। कर्मचारियों को तीन-तीन महीने का वेतन नहीं मिल पा रहा है। सरकार के निगमों का घाटा बढ़ता जा रहा है। पलायन चरम पर है। उत्तराखंडवासी अपनी जमीन बेचने को मजबूर है। 2022 में यूकेडी ही सरकार बनाएगी और शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाएगी।