टेलीविजन में टीआरपी की लिस्ट में टॉप रैंक पर बने 'बिग बॉस 16 ' के वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार होस्ट सलमान खान एक ऐसे घर वाले को बेघर करते हुए नजर आएंगे, जिसका नाम सुनकर न सिर्फ दर्शक हैरान होंगे बल्कि कंटेस्टेंट्स को भी अपने कानों पर भरोसा नहीं होगा। अभी तक कहा जा रहा था कि इस हफ्ते मेकर्स किसी का भी एविक्शन नहीं करेंगे लेकिन अब माना जा रहा है कि बिग बॉस के घर से इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट को बाहर किया जायेगा।
बता दें कि बिग बॉस 16 के इस नए एपिसोड में सलमान खान ने सभी घरवालों को एक गेम खिलाया। इस गेम में घर के उस सदस्य की फोटो फुटबॉल पर लगानी थी जिसे वह घर से बाहर देखना चाहते हैं। साथ ही सभी सदस्यों को उस फुटबॉल को किक मारकर घर से बाहर फेंकना था। इस खेल में अधिकतर घरवालों ने शालीन भनोट का नाम लिया। इसी खेल के बाद से ये कयास लगाया जाने लगा कि इस हफ्ते शालीन भनोट को घर से बेघर किया जा सकता है। वहीं, ऐसी भी रिपोर्ट आ रही है कि मेकर्स अगले हफ्ते डबल एविक्शन करने का फैसला ले सकते हैं। बता दें, बिग बॉस में 8वां हफ्ता भी पूरा होने को आ गया है लेकिन अभी एक ही वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है और केवल 4 ही कंटेस्टेंट को नॉमिनेट कर घर से बाहर किया गया है।