Read in App


• Sun, 6 Jun 2021 8:18 pm IST


अजीम प्रेम जी फाउंडेशन व जय हो ग्रुप के दी राहत सामग्री


बतहसील बड़कोट के अंतर्गत सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रूप एवं अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के स्वयंसेवियों द्वारा बड़कोट नगर क्षेत्र सहित विभिन्न गांवों में कोविड कर्फ्यू से प्रभावित जरूरतमन्द, गरीब, असहाय परिवारों को राशन किट व जरूरी सामाग्री वितरित की जा रही है।