बॉलीवुड की फेमस डांसर नोरा फतेही अक्सर ही अपने किलर डांस स्टेप्स से फैंस के दिलों में खलबली मचा देती हैं। नोरा का कोई न कोई डांस वीडियो आये दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। वहीं अब उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं और उनके डांस का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने नोरा फतेही का एक पुराना डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस बोट पर नजर आ रही हैं। इस दौरान वह अपने गाने 'कुसू कुसू' पर अजीबोगरीब एक्सप्रेशन के साथ डांस स्टेप्स कर रही हैं साथ ही हंस भी रही हैं। इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ यूजर ने लिखा, 'और लोग इसके पीछे पागल हैं।' हालांकि नोरा फतेही ने मजाकिया मूड में ये डांस किया है, लेकिन अब इसे लेकर वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कौन है ये फूहड़'। वहीं दूसरे लिखा, 'कौन है ये लोग और कहां से आते हैं ये लोग।' एक ने कमेंट किया, 'ये अश्लीलता फैलाते हैं और फिर छोटे बच्चे इन्हें ही कॉपी करते हैं, शर्मनाक।