पौड़ी : डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय महाविद्यालय वेदीखाल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सकों ने सभी बीमारियों से संबंधित उपचार हेतु सलाह एवं मेडिकल ट्रीटमेंट दिया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डा. देवेश प्रसाद भट्ट ने कहा कि अधिकांश छात्राएं यहां पर बहुत दूर-दूर क्षेत्रों से इस महाविद्यालय में आती हैं तथा अनेकों क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं ना के बराबर हैं। ऐसे छात्राएं किस प्रकार से अपना उपचार सुगमता से कर सके इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल से संपर्क बनाकर शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित दवाइयों का भी निशुल्क वितरण किया गया।