साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' भले ही बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई लेकिन इस फिल्म के सभी गाने जनता के बीच खूब पसंद किया गया। फिल्म फ्लॉप होने के बाद पहली बार विजय देवरकोंडा सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखे हैं।
दरअसल, विजय ने कई दिनों बाद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वह रॉयल ब्लैक आउटफिट में पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में "सिंगल प्लेयर"। जिसके बाद उनके फैंस का रिएक्शन आना शुरू हो गया है।
फिलहाल आपको बता दें कि फिल्म 'लाइगर' में विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 66.89 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाई।