कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन दुनिया में पांव पसार रहा है. ओमिक्रोन के खतरे के बीच दुनियाभर के देश सतर्क हैं. भारत ने भी दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों को हाई रिस्क देशों की सूची में रखा है. हाई रिस्क देशों से आने वाले यात्रियों को लेकर एहतियात बरती जा रही है और टेस्टिंग, ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका या अन्य हाई रिस्क देशों से आए छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.