Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Feb 2022 3:22 pm IST

अपराध

सेवानिवृत्त एडीजी के घर मे लाखों की चोरी, मुकदमा दर्ज


देहरादून : पुलिस से सेवानिवृत्त एडीजी के रेसकोर्स स्थित घर से चोरों ने लाखों रुपये के गहने चुरा लिए। नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। रेसकोर्स निवासी रिटायर्ड एडीजी कविराज नेगी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14 फरवरी को उनकी बेटी की जयपुर में शादी थी। इसलिए वह सपरिवार वहां चले गए। 20 फरवरी को घर पर सफाई करने वाले कर्मचारी रवि ने ड्राइवर रिजवान अहमद को फोन किया कि घर पर ड्राइंग रूम का दरवाजा टूटा हुआ है। वह तुरंत जयपुर से देहरादून लौटे। यहां घर का ताला टूटा मिला और सोना, चांदी के गहने, सिक्के व मूर्तियां गायब मिली। घर पर नकदी नहीं रखी हुई थी। नेहरू कालोनी के इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि घर पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं। आसपास कुछ कैमरे हैं, जिनकी फुटेज चेक की जा रही है।