चंपावत : लोहाघाट उपजिला अस्पता्ल में अराजक तत्वों ने चिकित्सकों के साथ देर रात अभद्रता कर दी। गुस्साए डॉक्टरों और कर्मचारियों ने गुरुवार को अस्पताल परिसर में अराजक तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया और एक घंटे तक कार्यबहिष्कार रखा। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी की मान मनौव्व्ल के बाद चिकित्सक काम पर लौटे। पुलिस ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।बीते बुधवार देर रात दो अराजक तत्वों ने दबंगई दिखाते हुए अस्पताल में घुसकर रात्रि ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक समेत अन्य स्टॉफ से अभद्रता कर दी। साथ ही, चिकित्साकर्मियों को पीटने की धमकी देने लगे। गुरुवार सुबह घटना की जानकारी के बाद चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर के नेतृत्व में पूरे स्टॉफ ने ओपीडी का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। उन्होंने घरना स्थल पर बैठकर कुछ देर मरीजों को देखा। कहा कि रात को आए दो अराजक तत्वों ने उन्हें पहले जबरन गलत तरीके से मेडिकल रिपोर्ट बनाने को कहा। मना करने पर वह लोग जान से मारने की धमकी और अभद्रता करने लगे। स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि जब तक दोनों पर कार्रवाई नहीं हो जाती, उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।