चंपावत ( लोहाघाट ) : पटवारी लेखपाल भर्ती घोटाले के विरोध में नगर लोहाघाट के व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया। उन्होंने सीएम से इस्तीफे की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त सजा देकर उनकी संपत्तियों को सीज करने की मांग उठाई।शुक्रवार को एकता चौक बाजार में व्यापारी शैलेन्द्र राय के नेतृत्व में व्यापारियों ने ताजा पटवारी लेखपाल लिखित परीक्षा पर घोटाला होने पर सरकारी सिस्टम पर गहरा आक्रोश जताया। उन्होंने वर्तमान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएम से इस्तीफे की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि प्रदेश में लगातार घोटाले होते जा रहे हैं, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकार में पड़ गया है। उन्होंने कहा कि अब पढाई लिखाई और मेहनती युवा भी सरकारी नौकरी की परीक्षा देने में कतरा रहा है। उन्होंने कहा यह वर्तमान सरकार केवल मीडीया तक बयानबाजी करके वाहवाही लूटने की कोशिष कर रहे हैं, लेकिन वास्तविक रुप पर यह उत्तराखंड की छवि को खराब कर रहे हैं।