भारत सरकार स्विटजरलैंड के बाद अब स्काटलैंड को 225 मीट्रिक टन जूस निर्यात करने की योजना बना रही है। राज्य सरकार के उपक्रम हार्टिकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग कारपोरेशन यानि एचपीएमसी अभी तक सेब का जूस कंसंट्रेट देश की कंपनियों को बेचता रहा है।
एचपीएमसी के पास अभी तक कुल 325 मीट्रिक टन सेब कंसंट्रेस मौजूद है। इसका उत्पादन पिछले साल सीजन में किया गया था। स्काटलैंड की कंपनी ने हिमाचली सेब का जूस खरीदने के लिए हामी भर दी है। टयल के रूप में 20 मीट्रिक टन जूस की पहली खेप भेजी जा चुकी है। जबकि 205 मीट्रिक टन सेब के जूस अभी निर्यात किया जाना बाकी है। स्काटलैंड पहली बार हिमाचली सेब का जूस खरीद रहा है।
एचपीएमसी ने चालू सीजन में मंडी मध्यस्थता योजना के तहत खरीद सेब से अभी 250 मीट्रिक टन सेब कंसंट्रेट जूस बनाया है। सीजन में करीब 1000 मीट्रिक टन सेब का जूस तैयार किया जाना है। इसमें से एचपीएमसी अपने उपभोक्ताओं की जूस की मांग को भी पूरा करता है।