Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 May 2022 1:58 pm IST


चारधाम यात्रा शुरु होते ही सक्रिय हुए फर्जी ट्रेवल एजेंट, ऐसे बचें यात्री


उत्तरकाशी : चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की संख्या अब बढ़ने लगी है। यात्रियों की भीड़ उमड़ने पर वाहनों की बुकिंग फुल हो जाती है। चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की संख्या अब बढ़ने लगी है। इस दौरान आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन, पार्किंग के आसपास फर्जी ट्रेवल एजेंट सक्रिय हो जाते हैं। शातिर फर्जी ट्रेवल एजेंट कन्फर्म बुकिंग का भरोसा देकर यात्रियों से रुपये ठग लेते हैं। चारधाम यात्रा के पूरे सीजन के दौरान ठगी की ऐसी दर्जनों घटनाएं होती हैं। अगर आप भी चारधाम यात्रा आ रहे हैं तो ऋषिकेश में फर्जी ट्रेवल एजेंटों से सावधान रहें।
चारधाम यात्रा के चरम पर पहुंचने के साथ यात्रा पर जाने वाले वाहनों की कमी होने लगती है। ऐसे में बुकिंग फुल होने से श्रद्धालुओं को यात्रा पर जाने के लिए वाहन नहीं मिल पाता है। फर्जी ट्रेवल एजेंट अधिकांश आईएसबीटी स्थित पंजीकरण केंद्र, रेलवे स्टेशन, बाजारों, पार्किंग के आसपास मंडराते रहते हैं।

ठगी से ऐसे बचें यात्री -

- परिवहन विभाग में पंजीकृत कंपनी से वाहन की बुकिंग कराएं।
- बुकिंग फुल होने पर परेशान न हों। 
- अगर वाहन की बुकिंग में समस्या आ रही है तो यात्रा बस अड्डे स्थित चारधाम यात्रा रोटेशन संचालन समिति के कार्यालय में संपर्क करें
- अगर कोई ट्रेवल एजेंट बुकिंग करने की बात कहता है तो उसको टूर एंड ट्रेवल एजेंसी पंजीकरण दिखाने के लिए कहे
- पंजीकरण की पुष्टि होने के बाद कार्यालय में भुगतान करें। 
- कोई ट्रेवल एजेंट अनावश्यक परेशान करता है, ज्यादा किराया मांगता है या बीच रास्ते में उतार देता है तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें।
ये भी पढ़ें...चारधाम यात्रा: 11750 फीट की