भिकियासैंण : जैनल-देघाट मोटर मार्ग के मुसोली बस स्टैंड पर सोमवार सुबह साढ़े सात बजे मुसोली निवासी बालम सिंह पुत्र दयाल सिंह बस के इंतजार में खड़े थे। इस दौरान तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें सड़क से नीचे खींचकर दबोच लिया। आरोपियों ने ब्लेड से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और उनके पास रखी 50 हजार की नकदी व 50 हजार का चेक लूट लिया। ग्रामीणों ने उन्हें सीएचसी भिकियासैंण पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। पीड़ित ने राजस्व उपनिरीक्षक को तहरीर दी। राजस्व उपनिरीक्षक शुभम सिंह ने बताया कि बालम सिंह की ओर से लूट की तहरीर दी है, जिसकी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।